Maharajganj

महराजगंज के नवागत एसपी डॉ0 कौस्तुभ ने किया पदभार ग्रहण, टीम वर्क व बेहतर पुलिसिंग पर जोर

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नवागत पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ  ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य महत्वपूर्ण शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में उपस्थित जिले के समस्त अधिकारियों से पुलिस अधीक्षक  द्वारा परिचय प्राप्त कर उनके अनुभाग/थानों की सामान्य जानकारी प्राप्त कर अपराधिक स्थिति व अन्य विषयों पर चर्चा की गई। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता होगी। बेहतर पुलिसिंग की ओर उनका पूरा जोर होगा। महिला अपराधों की रोकथाम और त्वरित कार्रवाई किए जाने का निर्देश सभी मातहतों को दिया है। जनता से बेहतर संवाद स्थापित करेंगे। पुलिस को किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रिस्पांस टाईम देना, आम लोगों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने, सम्पत्ति संबंधी अपराधों में की रोकथाम एवं अपराधियों को पकड़ने, साइबर क्राइम को रोकना, अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर सख्ती से रोक लगाने तथा थाने पर आगंतुक रजिस्टर का संधारण कर सभी आगंतुकों की इंट्री करने एवं अधिक से अधिक आगंतुकों को थाना प्रभारी स्वंय सुने तथा उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील